Monday 23 June 2014

हड़ताल का अठारहवाँ दिन

हड़ताल का अठारहवाँ दिन
आज वजीरपुर में गरम रोला मज़दूर एकता समिति के नेतृत्व में चल रही हड़ताल का अठारहवाँ दिन था। रोज की तरह आज भी राजा पार्क में सभा की शुरुआत ‘जारी है हड़ताल’ गीत से हुई। सभा में अपनी बात रखते हुए गरम रोला एकता समिति के रघुराज ने कहा कि यह लड़ाई हमारे आत्मसम्मान की लड़ाई है। हम मालिकों को बता देंगे कि की हम लड़ने का माद्दा रखते हैं। सिर झुकाकर गुलामों की तरह खटने नहीं जायेंगे। अपना हक़ लेकर रहेंगे। आज करावल नगर मज़दूर यूनियन ने वजीरपुर के मज़दूरों के संघर्ष को अपना समर्थन दिया। करावल नगर से आयीं बादाम मज़दूर रंजू देवी ने कहा कि हमें अपनी एकता हर हाल में बनाये रखनी होगी तभी इन मालिकों को झुकाया जा सकता है। दिल्ली कामगार यूनियन के नवीन ने अपनी बात में कहा कि  मालिक कई तरह की चालें चलकर हमें तौलने की कोशिश कर रहा है, हम भी उसे यह बता देंगे कि तौला बाट और बटखरे को जाता है पहाड़ को नहीं। हमारी एकजुटता उनके हर हथकंडे को नाकाम कर देगी। गरम रोला एकता समिति के सनी ने बताया कि आज चार फैक्ट्री मालिकों ने समिति को वार्ता के लिए बुलाया है। यह संकेत है कि मालिक झुकेंगे। सामूहिक रसोई में सहभोज के बाद मज़दूरों ने आगे की योजना पर चर्चा की। 











No comments:

Post a Comment