Wednesday 18 June 2014

गरम रोला मज़दूरों की हड़ताल तेरहवें दिन भी जारी

गरम रोला मज़दूरों की हड़ताल तेरहवें दिन भी जारी
वजीरपुर औद्योगिक इलाके के मजदूरों ने गरम रोला मजदूर एकता समिति के नेतृत्व में तेरहवें दिन अपनी हड़ताल जारी रखी | अाज गरम रोला मज़दूर एकता समिति की कानूनी सलाहकार शिवानी ने मजदूरों को संबोधित करते हुए बताया कि निमडी कॉलोनी स्थित डी.एल.सी. ने कल यानी 19 जून को अपने ऑफिस में मालिको और मजदूर प्रतिनिधियों को वार्ता हेतु बुलाया है | गरम रोला मजदूर एकता समिति के सदस्य सनी ने मजदूरों को बताया की कुछ मालिको और उनके दलालों के द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है फैक्ट्री मालिक तो फैसला करने के लिए तैयार है जबकि मजदूरों के कुछ नेता ही फैसला नही करना चाह रहे है | इसके जबाब में सनी ने कहा की मजदूरों की तरफ से जो भी फैसला किया जाएगा उसका निर्णय पूरी गरम रोला मजदूर एकता समिति के सभी सदस्य सभी मजदूरों की सहमती से लेगे | इसलिए इस तरह की अफवाहें बेबुनियाद है और इसका जबाब मजदूरों को अपनी एकजुटता से देना चाहिए | गरम रोला मजदूर एकता समिति के सदस्य रघुराज ने सभा को संबोधित करते हुए आगे की सूचना के बारें में बताया की २० जून को मज़दूर दोबारा अपनी एकजूटता को प्रदर्शित करते हुए पूरे इलाके में रैली निकालेगें | सभा के अंत में मजदूर बिगुल अखबार के संपादक अभिनव ने कहा की तमाम मजदूर आंदोलनों से सबक लेते हुए मजदूरों को अपनी एकजूटता और राजनीतिक चेतना के आधार पर ही अान्दोलोनो को लड़ना चाहिए और दलाल ट्रेड यूनियनों को अपने अान्दोलनो में नही घुसने देना चाहिए क्योंकि ये अान्दोलनों को वैसे ही ख़त्म कर देते है जैसे दीमक खड़ी फ़सल को नष्ट कर देते हैं |





2 comments:

  1. This movement will give right to majdur

    ReplyDelete
  2. Raghuraj sir I congratulate you for this movement you have done what you had been thought about majdur

    ReplyDelete