Monday 16 June 2014

गरम रोला मज़दूरों के दवाब में कारखानों पर श्रम विभाग का छापा, मालिक ताला लगाकर भागे


गरम रोला मज़दूरों के दवाब में कारखानों पर श्रम विभाग का छापा, मालिक ताला लगाकर भागे
16 जून, दिल्ली। वजीरपुर औद्योगिक इलाके के मजदूरों ने गरम रोला मजदूर एकता समिति के नेतृत्‍व में ग्यारहवें दिन अपनी कानूनी मांगो को लेकर हड़ताल जारी रखी | जिसके दबाब के चलते डी.एल. सी. ने लेबर इंस्पेक्टर, फैक्ट्री इंस्‍पेक्‍टर और हेल्थ इंस्पेक्टर की टीमें बनाकर लगभग सभी गरम रोला फैक्ट्री में निरीक्षण किया जिसमें पाया कि कोई भी फैक्ट्री 'फैक्‍टरी एक्ट' के अंतर्गत रजिस्टर नही है| जरूरी रिकॉर्ड जो कानूनी तौर पर फैक्‍ट्री में उपलब्ध होने चाहिए वो नही पाए गये| जो रिकॉर्ड मिले उनको सीज़ कर टीमें अपने साथ ले गयीं जैसे मस्टर रोल एवं सैलरी रिकॉर्ड इत्यादि | कई फैक्ट्री मालिक फैक्‍ट्री निरीक्षण के दौरान फैक्‍ट्री में ताला लगाकर भाग गये, जिनके गेट पर फैक्ट्री ने नोटिस चस्पा किया |









No comments:

Post a Comment