Monday, 23 June 2014

हड़ताल का 19 वाँ दिन

 हड़ताल का 19 वाँ दिन
आज वज़ीरपुर में हड़ताल का 19 वाँ दिन था। सभा में गरम रोला मज़दूर एकता समिति के सनी ने कल 4 फैक्ट्री मालिको के साथ हुई वार्ता के बारे में बताते हुए कहा कि जैसा कि कल मज़दूरों से आम राय लेकर यह फैसला किया गया था कि यदि ये 4 मालिक समझौते के लिए तैयार हो जाते है, तो उन फैक्टरियों में काम चालू कर दिया जायेगा, जिस कारण अन्य मालिको पर भी दवाब बनेगा और वे समझौते के लिए जल्दी ही राज़ी होने को मजबूर हो जायेंगे। पर वार्ता से यह बात निकली है कि कल यानि 25 जून को सभी 23 फैक्ट्री मालिकों ने समझोते के लिए वार्ता बुलाई है, और यह हमारी एकजुटता के बल पर ही संभव हो पाया है। फिर सभा को आगे बढ़ाते हुए समिति के ही एक सदस्य रामप्रीत ने काम के घंटे 8 व न्यूनतम वेतन, ई. एस. आई , पी.एफ. का महत्व बताते हुए कहा कि किस प्रकार हमारे ही पुरखो ने इन हकों को ह‍ासिल करने के लिए कितना खून बहाया है । सामूहिक रसोई में सहभोज के बाद मज़दूरों ने आगे की योजना पर चर्चा की। अन्त में समिति के रघुराज ने आगे की रणनीति बताते हुए कहा कि अगर इस वार्ता में मालिक पक्ष हमारे शर्तों पर समझौते के लिए राज़ी नहीं होता है, तब 26 जून को जंतर मंतर पर प्रदर्शन का कॉल दिया जायेगा।





No comments:

Post a Comment